ऊधम सिंह नगर,दिलीप
वन विभाग के एक और कर्मचारी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप।
तराई पूर्वी वन विभाग मे तैनात सुरक्षा बल के प्रभारी सुनील गैरोला को रिश्वत लेने का आरोप लगाते लालकुंआ गौला रेन्ज के वन दरोगा धन सिह अधिकारी का वीडियो ।
तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के कार्यालय का एक वीडियो पर्वतजन संवाददाता को मिला है। इसमें वन विभाग का एक कर्मचारी अपने अफसर को कह रहा है कि तुम चोर हो तुम्हारी औकात क्या है और तुम कर ही क्या सकते हो !
देखिए वीडियो
” तुमने वह गाड़ी हमारी सूचना के बाद भी पकड़ी क्यों नहीं !” जाहिर है कि इसमें वन विभाग का कर्मचारी वन संपदा की चोरी करने वाले तस्करों की गाड़ी न पकड़े जाने को लेकर अपने अफसर पर बरस रहा है।
कुछ दिन पूर्व सुरक्षा दल मे तैनात वन आरक्षी अमर सिंह बिष्ट को वायरल ऑडियो मे रिश्वत लेने के आरोप मे तराई पूर्वी विभाग हल्द्वानी के वन प्रभागीय अधिकारी नीतिश मणी त्रिपाठी ने वायरल ऑडियो के एवज में निष्काषित कर दिया था।
देखिए वीडियो
अब गौला रेन्ज मे तैनात वन विभाग के वन दरोगा धन सिह अधिकारी का एक ओडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह पैसे लेने की मांग कर रहे हैं। ऑडीओ वायरल होने के बाद ही वह वीडियो में एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते दिख रहे है।
फ़िलहाल ये तो भविष्य के गर्भ मे छिपा है कि वन विभाग के और कितने अधिकारी रिशवत लेने के आरोप में और कितने अधिकारी फसेंगे !
वन प्रभाग सुरक्षा बल टीम का गठन तराई पूर्वी विभाग के वन प्रभागीय अधिकारी द्वारा अवैध खनन रोकने,अवैध पतन, अवैध शिकार पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था। मगर यहां तो इसके उलट ही हो रहा है। यहां तो रक्षक ही भक्षक दिखाई दे रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का आपस में यूं झगड़ना वन विभाग में मौजूद भ्रष्टाचार की पोल खोलने के साथ साथ विभाग की मर्यादा को भी तार तार कर रहा है, साथ ही विभाग भी बदनाम हो रहा है।