कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के रुड़की में जहरीली शराब पीकर 28 मौतों के बाद, अवैध शराब पकड़ने के लिए विभाग जागा और छापेमारी कर 12000 लीटर शराब बनाने वाली लहन नष्ट कर दी ।
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से लगे वन क्षेत्रों में कुमाऊं मंडल आबकारी परिवर्तन दल ने कच्ची शराब की तलाश में दबिशें दीं।
विभाग ने आज बाजपुर के कोसी नदी के किनारे बसे कई गांवों में प्रवर्तन दल के सहायक आयुक्त अशोक सिन्हा के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने की छापेमारी की।
विभाग ने लगभग आधा दर्जन गांव में छापेमारी के बाद कुल 12000 लीटर लहन नष्ट कर दी। ये लहन लगभग ढाई सौ लीटर शराब के बराबर है। बरामद की गई एक दर्जन से अधिक शराब की भट्टियां नष्ट की गई हैं।
आबकारी प्रवर्तन दल की छापेमारी देखकर तस्कर अवैध शराब भट्टियां छोड़कर भाग गए। विभाग की छापेमारी में लहन से शराब बनते पाई गई जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया।