नीरज उत्तराखंडी
पुरोला।विद्युत विभाग की कारगुजारी का एक कारनामा सामने आने से उपभोक्ता परेशान हैं। बिना विद्युत संयोजन और मीटर लगाये विद्युत विभाग ने एक ग्रामीण उपभोक्ता को 23 हजार रूपये का बिल भुगतान बकाया होने का नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर भुगतान करने की चेतावनी भी दे डाली है। लेकिन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों ने हकीकत जानने की जहमत उठाये बिना उपभोक्ता को बिना बिजली खपाये हजारों रूपये का बिल बनाकर भुगतान का नोटिस जारी कर दिया।
उपभोक्ता के इस मामले को पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव सिंह राणा ने उप जिलाधिकारी के संज्ञान में ला कर कार्यवाही की मांग की है।
मामला मोरी ब्लाक के कोटगांव का हैं, जहां कथित तौर पर विद्युत विभाग ने बिना कनेक्शन और मीटर लगाये कोट गांव निवासी रामचन्द्र को 23 हजार रूपये का बिजली बीजक निर्धारण समय सीमा के भीतर जमा न करने का नोटिस जारी कर 15 दिन में जमा करने की समय सीमा दी है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव सिंह राणा ने मामले को उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के संज्ञान में लाया। उन्होने कहा कि बुजुर्ग उपभोक्ता रामचन्द्र के घर में बिजली का कोई मीटर नहीं लगा है, जबकि विभाग ने उपभोक्ता को 23 हजार रूपये का नोटिस जारी किया गया है।
उपभोक्ता को जारी नोटिस के अनुसार विभाग ने बुक संख्या 3405 कनेक्शन संख्या बीडी- 1345309961 में 23 हजार 74 रूपये का नोटिस जारी कर बिल जमा करने को कहा है। वहीं उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने मामला संज्ञान में होने की बात कही। वहीं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।
एसडीएम पुरोला पूरण सिंह राणा का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।