देहरादून और नैनीताल के थाना-चौकियों में दर्जनों पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इन अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित स्थानांतरण सूची में ४१ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके अलावा नैनीताल के एसएसपी ने २६ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह प्रक्रिया आगामी लोकसभा चुनाव २०१९ के मद्देनजर स्थानांतरण हेतु मानदंड निर्धारित किए गए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थलों थाना/चौकियों में पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।
देहरादून में स्थानांतरण होने वाले अधिकारियों की सूची:-
देहरादून में स्थानांतरित होने वाले निरीक्षकों में नदीम अतहर, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट, चंद्रभान सिंह अधिकारी, पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर, महेश्वर प्रसाद पुरवाल, पुलिस लाइन देहरादून से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, देवेंद्र सिंह असवाल, पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस, उपनिरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली पटेलनगर से थानाध्यक्ष थाना सहसपुर, उप निरीक्षक नत्थी लाल उनियाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष राजपुर, 7- उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष प्रेम नगर से थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी, उपनिरीक्षक योगेंद्र गोसाई वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना डोईवाला से थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह गहलावत पुलिस लाइन देहरादून से थानाध्यक्ष प्रेमनगर बनाए गए हैं।
इसके अलावा उ.नि. धमेन्द्र रौतेला थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन से व0उ0नि0 कोत0 डोईवाला, उ.नि. नरेश राठौर थानाध्यक्ष सहसपुर से साईबर सेल, पुलिस कार्यालय, उ.नि. विजय भारती व0उ0नि0 कोत0 मसूरी से थाना पटेलनगर, उ.नि. सचिन पुण्डीर चौकी प्रभारी आईएसबीटी, से व उ.नि. कोत. पटेलनगर, उ.नि. नरोत्तम बिष्ट चौकी प्रभारी, लक्ष्मण चौक, से व उ.नि. कोतवाली विकासनगर, उ.नि. मनमोहन नेगी चौकी प्रभारी, हाथीबड़कला, से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोत.मसूरी, उ.नि. कमलेश शर्मा चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी आईएसबीटी, उ.नि. सुनिल पंवार चौकी प्रभारी इन्दिरानगर से चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी, उ.नि. धनीराम पुरोहित थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी इन्दिरानगर थाना, उ.नि. राजेन्द्र पुजारा थाना पटेलनगर चौकी प्रभारी, हर्रावाला से कोतवाली डोईवाला, उ.नि. वृजपाल सिंह चौकी प्रभारी हर्रावाला से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक थाना/कोतवाली नगर, उ.नि. प्रदीप रावत चौकी प्रभारी लक्खीबाग, से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, कोत. डालनवाला, उ.नि. मोहन सिंह थाना कोत0 नगर से चौकी प्रभारी लक्खीबाग, उ.नि. अरूण कुमार त्यागी चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट से चौकी प्रभारी बाजार,उ.नि. किशन चन्द्र चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, से चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, उ.नि. रवि प्रसाद पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खुडबुड़ा, कोतवाली नगर, उ.नि. गिरीश नेगी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी श्यामपुर, उ.नि. नीरज कुमार पुलिस लाइन देहरादून से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, उ.नि. शांति प्रसाद चमोली पुलिस लाईन देहरादून से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, उ.नि. विवेक राठी पुलिस लाईन, देहरादून से थाना चकराता देहरादून, उ.नि. दीपक तिवारी थाना ऋषिकेश से थाना सहसपुर, उ.नि. रामनरेश शर्मा चौकी प्रभारी, श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश से थाना कोतवाली नगर देहरादून, उ.नि. प्रताप सिंह थाना कोतवाली नगर देहरादून से थाना रायवाला, उ.नि. दीपक सिंह रावत थाना रानीपोखरी से कोतवाली नगर देहरादून, उ.नि. कमल सिंह रावत कोत. नगर देहरादून से थाना रायपुर, उ.नि. सुरेशचन्द्र बलूनी कोतवाली डोईवाला से कोतवाली विकासनगर, उ.नि. गणेश सिंह थाना कोत. नगर देहरादून से थाना क्लेमेन्टाउन, उ.नि. हरीश सिंह थाना बसन्त विहार से कोत. डालनवाला, उ.नि. केशवानन्द पुरोहित कोत. मसूरी से एसआईएस पुलिस कार्यालय देहरादून, उ.नि. राजेश सिंह कोत. ऋषिकेश से थाना नेहरू कॉलोनी, उ.नि. विनोद कुमार पुलिस लाइन, देहरादून से कोत. मसूरी एवं म.उ.नि. कविता नाथ पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाल पटेलनगर बनाए गए हैं।
नैनीताल में स्थानांतरण होने वाले अधिकारियों की सूची:-
इसके अलावा नैनीताल में स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों में उ.नि. शांति कुमार गंगवार थानाध्यक्ष चोरगलिया से थानाध्यक्ष कालाढूंगी, उ.नि. संजय जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष चोरगलिया, उ.नि. कुलदीप सिंह को थाना मुखानी एसएसआई भवाली से एसएसआई भवाली, उ.नि. जितेन्द्र गब्र्याल थाना चोरगलिया से मानववध विवेचना सैल फील्ड यूनिट, उ.नि. मनोहर सिंह पांगती को थाना काठगोदाम से थाना लालकुंआ, उ.नि. इन्द्रजीत को थाना रामनगर से थाना लालकुंआ, उ.नि. विपिन चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी पीरूमदारा से थाना हल्द्वानी, उ.नि.चेतन रावत थाना रामनगर को थाना हल्द्वानी, उ.नि. अजेन्द्र प्रसाद को प्रभारी चौकी टी.पी. नगर से प्रभारी चौकी गर्जिया रामनगर, उ.नि. देवनाथ गोस्वामी को थाना भवाली से थाना मल्लीताल, उ.नि. हरीश पुरी को प्रभारी चौकी गर्जिया रामनगर से प्रभारी चौकी खैरना भवाली, उ.नि. राजेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन प्रभारी चौकी से मालधन रामनगर, म.उ.नि. आशा बिष्ट को थाना मल्लीताल से थाना भवाली, उ.नि. राजेश मिश्रा को थाना लालकुंआ से थाना बलभूलपुरा, उ.नि. संजय बृजवाल को थाना कालाढूंगी प्रभारी चौकी से आरटीओ रोड मुखानी, उ.नि. देवेन्द्र बिष्ट को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी मण्डी हल्द्वानी, उ.नि. प्रताप सिंह नगरकोटी को प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव थाना रामनगर, उ.नि. निर्मल लटवाल को प्रभारी चौकी हीरानगर थाना चोरगलिया, म. उ.नि. दीपा भट्ट को थाना हल्द्वानी से थाना चोरगलिया, उ.नि. जगबीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम, उ.नि. कैलाश नेगी को प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी टी.पी. नगर, उ.नि. कवीन्द्र शर्मा को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी पीरूमदारा, उ.नि. विनय मित्तल चौकी मालधन से प्रभारी चौकी लामाचौड़, उ.नि. राजेन्द्र रावत को प्रभारी चौकी आरटीओ रोड से थाना रामनगर, उ.नि. मंगल सिंह नेगी को थाना बलभूलपुरा से प्रभारी चौकी मेडिकल एवं उ.नि. भगवान महर को पीआरओ प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।