हर्षमणि उनियाल
देवप्रयाग क्षेत्र के बागवान-लक्षमोली एनएच 58 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग क्षेत्र के बागवान-लक्षमोली एनएच 58 पर एक मैक्स वाहन और बस की आमने सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों गाडिय़ों में अधिकांश सवारी रुद्रप्रयाग और देवप्रयाग क्षेत्र के थे। इस हादसे में मौके पर एक स्थानीय युवक महेश भट्ट घायलों को अस्पताल पहुुुुंचाने का काम करते रहे, एक बच्चे को श्रीकोट अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वाहनों में कितने-कितने लोग सवार थे और घायलों और मरने वालों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर ही मौत गई है।
मौके पर क्षेत्रीय जनता बचाव कार्य में जुटी हुई है, जबकि पुलिस बल मौके पर पहुंच रहा है। घटना की वजह ओवरटेक और ओवरस्पीड बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर डूब गई है। हादसे की खबर सुनते ही लोग अपनों के हाल जानने मौके पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।