मनाेज नाैडियाल, कोटद्वार
कोटद्वार की कोतवाली पुलिस स्मैक जैसे गंभीर नशे के खिलाफ अभियान चलाकर रैैैैकेट को ही खत्म करने के बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है। परंतु कोटद्वार की सड़कों में नजारा कुछ और ही कहता है।
देखिए वीडियो
स्मैक और अन्य नशे की लत में पड़े युवक सड़कों पर खुलेआम आपस में मारपीट तथा चाकू बाजी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। कोतवाली से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने चाकू लहराने की इस घटना से जहां लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस द्वारा इस घटना पर कोई कार्यवाही ना करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है।
बता दें यह नजारा कोटद्वार के सबसे व्यस्ततम इलाके झंडा चौक के निकट नजर आया। यहां चार युवक नशे में धुत होकर आपस में मारपीट करने लगे और एक दूसरे पर चाकू से हमला करने की कोशिश भी की, जिससे बाजार में दहशत का माहौल बन गया। काफी हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हंगामा करने वाले युवकों को चौकी ले गई। हद तो तब हो गई जब चारों युवकों को पुलिस ने बिना कार्यवाही किए ही छोड़ दिया।
वहीं जब इस मामले एएसपी प्रदीप राय से पूछा गया तो तो उनका कहना था। कि दोनों पक्षों के लोग आए और आपस में समझौता कर के चारों युवकों को ले गए। और कहा कि जिस प्रकार से वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक हाथ में चाकू लहरा रहे हैं इसकी जांच की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी।