उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर कल 7 फरवरी को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
पिथौरागढ़ , अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी,उत्तरकाशी, चमोली,चंपावत और रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारियों ने अपने आदेश में बताया कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारी बारिश की आशंका के चलते 7 फरवरी को समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों( कक्षा 1 से 12 तक के समक्ष समस्त शैक्षणिक संस्थानों) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने अपने आदेश में कहा कि इन संस्थानों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों सहित तमाम कर्मचारी अपने अपने विद्यालय और कार्यालय में यथावत बने रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार कल बर्फबारी और वर्षा से तापमान में भारी गिरावट होने की भी आशंका है।
आपसे अनुरोध है कि जो भी खबर आपको जनहित में उचित लगे, उसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए ! पर्वतजन की खबरों को पढ़ने के लिए यदि आपने पर्वतजन का फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है तो कृपया पेज जरूर लाइक कीजिए और अन्य पाठकों को भी लाइक करने के लिए इनवाइट कीजिए ! यह आपका अपना न्यूज़ पोर्टल है।