उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह जल्दी ही इस्तीफा दे सकते हैं। राहुल गांधी तथा हरीश रावत के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रीतम सिंह पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अब हार की नैतिकता को स्वीकारते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
गोविंद सिंह कहा कि राहुल गांधी को इस्तीफा देने के बाद सभी को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। श्री कुंजवाल ने प्रीतम सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दो साल से प्रीतम सिंह नई टीम खड़ी नहीं कर पाए और प्रदेश में आज भी पुरानी टीम से ही काम चलाना पड़ रहा है।
कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश संगठन का विस्तार न होने से भी कार्यकर्ताओं में चुनाव के वक्त सुस्ती हावी रही।” नई टीम के गठन के बाद कांग्रेस पार्टी में तेजी आएगी।”
यह भी पढिए
जाहिर है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस्तीफा देने के बाद अब उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर भी इस्तीफा देने का दबाव काफी बढ़ गया है। इस संबंध में जब पर्वतजन ने प्रीतम सिंह से संपर्क करना चाहा तो उनके एक कार्यक्रम में व्यस्त होने का हवाला देते हुए बात नहीं कराई जा सकी। सूत्रों के अनुसार वह कभी भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।