अजब-गजब : इस स्कूल में बच्चों को ईद पर सफेद कुर्ता-पैजामा और टोपी पहनने का फरमान, नमाज भी पढ़ाई। हुआ हंगामा

देहरादून में एक बड़ा ही अजब गजब मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के खिलाफ़ अभिभावकों ने बताया कि वहां के बच्चो से होली ना मानने और हिंदू बच्चो से ईद पर सफेद कुर्ता पैजामा पहने को कहा गया। जिसको लेकर  अभिभावक बहुत ही भड़के हुऐ हैं। 

मामला श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल/गौतम इंटरनेशनल स्कूल का है, जहां ईद के मौके पर वहां पढ़ रहे बच्चों को सफेद कुर्ता-पैजामा और टोपी पहनकर स्कूल आने को कहा गया था और बच्चो को घर से कोरमा लाने को कहा गया । 

अभिभावको ने यह भी आरोप लगाया कि ईद के मौके पर स्कूल आये बच्चो से स्कूल प्रबंधक ने नमाज पढ़ाई। इसके बाद जब ये बात बच्चो के अभिभावकों को पता चली तब उन्होंने दोनों स्कूल प्रबंधकों की शिकायत पुलिस को दी और जोर शोर से हंगामा किया।और स्कूल प्रबंधन का जमकर विरोध किया।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!