कुलदीप एस. राणा
सरकार ने आज जिलों एवम शासन में बड़े स्तर पर फेरबदल कर डाले हैं। 25 आईएएस व 9 पीसीएस व सचिवालय सेवा के 3 अधिकारियों के फेरबदल के साथ मुख्यमंत्री ने नए प्रशासनिक समीकरण के संकेत दे दिए है।
देहरादून जिले की कमान अब सी रविशंकर संभालेंगे। वही मुरुगेशन अब सचिवालय में बैठेंगे। हरिद्वार की जिम्मेदारी अब तक सूचना महानिदेशक का पद संभल रहे दीपेंद्र चौधरी को सौंपी गई है, वहीं दीपक रावत को कुम्भ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नैनीताल से विनोद कुमार सुमन को शासन में लाया गया है उनके स्थान पर सविन बंसल को भेजा गया है , टिहरी में सोनिका को हटा कर षणमुगम को जिलाधिकारी बनाया गया है।
चंपावत में अब सूर्यनारायण पांडेय कमान संभालेंगे वे रणबीर सिंह चौहान का स्थान लेंगे। कुल पांच जिलों में फेरबदल के साथ शासन में फेरबदल किया है।
शासन स्तर पर हुए फेरबदल में अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को महानिदेशक सूचना बनाने का निर्णय चोंकाने वाला रहा ।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सचिवालय प्रशासन जिम्मा सौंपने के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास वापस लेकर सौजन्य को सौंपा गया है ,प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से जलागम व मुख्य परियोजना निदेशक जलागम हटा कर सचिव भूपेंद्र कौर औलख को दिया गया है साथ ही औलख से खेल एवम युवा कल्याण विभाग हटा लिया गया है यह जिम्मा अब बृजेश सन्त को दिया गया है।स्टडी लीव पर गए सेंथिल पांडियन के विभागों में से पंचायती राज ,CPD,ILSP,व UGVS की जिम्मेदारी डॉ रंजीत सिन्हा को दी गयी है । दिलीप जावलकर को आयुक्त गढ़वाल मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है । देहरादून से हटाये एस ए मुरुगेशन अब प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन व परियोजना निदेशक वाहय सहायतित परियोजना की जिम्मेदारी संभालेंगे ।
नैनीताल से हटाए गए विनोद कुमार सुमन एक बार फिर अपर सचिव शहरी विकास विभाग निदेशक शहरी विकास व सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे।साथ ही चंद्रेश कुमार यादव जनगणना ,सचीव हिंदी अकादमी,तथा निदेशक भाषा संस्थान सौंपा गया है।
सोनिका को शासन अपर सचिव पर्यटन नागरिक उड्डयन अपर मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन परिषद , युकाड़ा व एमडी सिडकुल की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है विभाग यथावत रखे गए है।
डॉ आर राजेश कुमार से सारे विभाग हटा कर उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है चंपावत से हटाए गए रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी व अपर सचिव व एमडी परिवहन निगम बनाया गया है ।परिवहन का जिम्मा अभी तक हरीश चंद्र सेमवाल संभाले हुए थे बाल मयंक गुप्त को सदस्य न्यायिक व उत्तराखण्ड राजस्व परिषद बनाया गया है उन्हें पशुपालन, मत्स्य व श्रम की जिम्मदारी हटा ली गयी है।
हिमांशु खुराना से नगर आयुक्त काशीपुर की जिम्मेदारी हटा ली गयी है ।
पीसीएस अफसरों में फेरबदल करते हुए बंसीधर तिवारी को जनपद स्तरीय प्राधिकरण उधमसिंह नगर का उपाध्यक्ष बनाया गया है वहीं देव कृष्ण तिवारी को शासन में लाकर अपर सचिव पशुपालन व मत्स्य की जिम्मेसरी सौंपी गई है ।उमेश नारायण पांडेय श्रम तथा निबंधक सहकारिता बनाया गया है प्रताप शाह की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए अपर सचिव सचिवालय प्रशासन तथा एमडी शुगर फेडरेशन सौंपा गया है आलोक कुमार पांडेय को नगर आयुक्त हरिद्वार से हटा कर उड़ा में संयुक्त मुख्य प्रशासक बनाया गया है उनके स्थान पर उदय सिंह राणा नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पारितोष वर्मा के कद में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें उपनिदेशक मंडी व क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पंतनगर /सितारगंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है अनिल कुमार चन्याल एसडीएम नैनीताल से हटाकर इसी पद पर चमोली भेजे गए है
सचिवालय सेवा के अधिकारियों में प्रदीप रावत को अपर सचिव राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी दी गयी है बी आर टम्टा के विभागों में कटौती करते हुए कोई नई जिम्मेदारी नही दी गयी ,साथ ही सुरेश चंद्र जोशी अब अपर सचिव भाषा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे ।