कृष्णा बिष्ट
बरसात के सीजन में बिजली के खंभों पर करंट उतरता रहता है और ऐसे में यदि गलती से किसी का हाथ खंभे से छू जाए तो समझो मौत निश्चित है।
हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर खंबे से उतर रहे करंट से बचने के लिए विद्युत विभाग कैसा जुगाड़ कर रहा है, यह आप वीडियो से समझ सकते हैं।
देखिए वीडियो
हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर दो खंभों पर करंट उतर रहा है। 11000 केवी की लाइन वाले बिजली के एक पोल पर विद्युत विभाग का कर्मचारी त्रिपाल बांध रहा है।
वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब उनसे पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो वह बताता है कि यह करंट से बचने के लिए किया जा रहा है।
खंबे पर लगे लोहे के बॉक्स के बारे में कर्मचारी खुद स्वीकार करता है कि यह बॉक्स प्लास्टिक का होना चाहिए लेकिन यह सब ठेकेदार की गलती है।
बड़ा सवाल यह है कि करंट से बचने के लिए विद्युत विभाग ऐसे जुगाड़ कर रहा है, यदि किसी को करंट से जान माल का नुकसान हो जाए तो भला कौन जिम्मेदार होगा !