कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में तहसीलदार के घर से ही सागौन के अवैध कटान के 60 गिलटे चोरी हो गए हैं। तहसील विभाग ने शिकायत दर्ज कर कहा है कि अज्ञात चोर पिछले दरवाजे से सभी गिलटे पार कर ले गया है। विभाग ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की है।
कुछ समय पूर्व उधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित तहसील परिसर से सागौन के पेड़ काटने की खबर आई थी, जिसके बाद विभाग ने समीप से ही उन्हें बरामद कर तहसीलदार के घर के पीछे एक स्थान में रखवा दिया था।
देखिए वीडियो
आज जब वन विभाग की टीम इन सागौन के गिलटो का मूल्यांकन करने पहुंची तो वहां से गिलटे गायब थे। गायब गिलटों की सूचना ने तहसील कर्मचारियों की नींद उड़ा दी। आनन फानन में राजस्व निरीक्षक परमेश्वरी लाल द्वारा एक शिकायती पत्र लिखकर थानाध्यक्ष किच्छा को अवगत कराया गया है कि अज्ञात ने घर के पीछे से 60 सागौन के गिलटे चोरी कर लिए हैं।
जीरो टॉलरेंस की सरकार में आम जनता को करप्शन से बचाने वाले इन विभागों के अपने हाल इतने खस्ता हैं कि इनसे ईमानदारी की आस लगाना भी बेईमानी होगी।