पिछले कुछ समय से प्रेस क्लब में था नॉन एक्टिव पत्रकारों का कब्जा
नई टिहरी। आखिरकार लंबे समय बाद प्रेस क्लब में पत्रकारों की वापसी हुई है। न्यू टिहरी प्रेस क्लब के चुनावों में अमर उजाला के गंगादत्त थपलियाल को अध्यक्ष और दैनिक जागरण के अनुराग उनियाल को महामंत्री चुना गया। इससे पूर्व कई वर्षों तक प्रेस क्लब में गाह-बगाहे आवाज उठती रही है कि प्रेस क्लब में निष्क्रिय पत्रकारों का ही बोलबाला है।
रविवार को सात जुलाई को टिहरी के न्यू टिहरी प्रेस क्लब के चुनाव निर्वाचन अधिकारी शशीभूषण भट्ट और तेजराम सेमवाल की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव में अमर उजाला टिहरी के प्रभारी गंगादत्त थपलियाल अध्यक्ष, दैनिक जागरण प्रभारी अनुराग उनियाल महामंत्री, टीवी-100 के रिपोर्टर ओम रमोला उपाध्यक्ष, हिंदुस्तान के प्रतिनिधि मुनेंद्र नेगी कोषाध्यक्ष, हिंदुस्तान के ही फोटोग्राफर संदीप बेलवाल संप्रेक्षक और इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि अमन भट्ट को संयुक्त मंत्री चुना गया। जबकि कार्यकारणी में न्यूज-18 इंडिया के सौरभ सिंह, दैनिक जागरण के शैलेंद्र भट्ट और हिमालय की शक्ति अखबार के संपादक सुभाष राणा को जगह दी गई। करीब सन् 2008-10 के बाद प्रेस क्लब में मूल पत्रकारों की वापसी हुई है। पिछले कुछ सालों से प्रेस क्लब में नॉन एक्टिव पत्रकारों का कब्जा था। उस दौरान के यह भी आरोप लगे थे इन पदाधिकारियों का पत्रकारिता मूल व्यवसाय न होकर कुछ दूसरा ही व्यवसाय है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों की वापसी पर पत्रकार जगत में खासा उत्साह है। वहीं अधिकारी-कर्मचारियों का भी कहना है कि प्रेस क्लब में मूलत: पत्रकारों को ही होना चाहिए। कई लोगों का आरोप है कि पूर्व के पदाधिकारी पंजीकृत ठेकेदार भी रहे हैं। ऐसे में प्रेस क्लब की निष्पक्षता पर भी कई बार सवाल उठते रहे हैं।