संविदा एवं बेरोजगार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल आज स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी से उनके आवास पर मिला। विगत 2 वर्षों से नर्सिंग की लंबित भर्ती पर 18 अप्रैल को नया मोड़ आ गया।
जिसमें शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सचिव डॉ गरिमा रोकली मैडम द्वारा शिक्षा चयन बोर्ड का परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया, जिसमें 1383 पदों पर मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारी के पद पर लिखित परीक्षा जारी की गयी, जिसका विरोध पूरे प्रदेश में संविदा एवं बेरोजगार नर्सेज द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा नर्सिंग की भर्ती परीक्षा वर्षवार की जाएगी, इसकी घोषणा की जा चुकी है और 21 दिसंबर 2021 की कैबिनेट में निर्णय लिया जा चुका है ।
किंतु कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को बदनाम किया जा रहा है कि,सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पूरे 2900 नर्सिंग के पदों पर भर्ती वर्षवार के माध्यम से की जाएगी,इसके अलावा भर्ती का कोई माध्यम नहीं होगा क्योंकि पूरे प्रदेश में फार्मासिस्ट और एएनम की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर होती है।इसी प्रकार नर्सेज की भर्ती भी वरिष्ठता के आधार पर वर्षवार ही होगी।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, पुष्कर सिंह जीना, रवि सिंह रावत,खड़क सिंह, प्रकाश मनकोटी,शैलेश राणा, रहेश चौहान,निहारिका मेहरा,नेहा भट्ट,पायल चौहान, शालू चौहान, अरविंद रावत,अल्का नेगी, हेमा, वरुण शर्मा,विनोद जोशी,यश पड़ीयार,सुनील सेमवाल, हिमांशु रावत नीतू रावत आदि मौजूद रहे।