भूपेंद्र नेगी/ गोपेश्वर
पी0डब्ल्यू0डी0 पोखरी की घोर लापरवाही की वजह से पोखरी आली- कांडई मोटर मार्ग पर कहीं समय बड़े-बड़े गड्ढों की भरमार लगी है।
इस स्थिति में सड़क मार्ग पर दोपहिया वाहनों का गिरना आम बात हो गई है और चौपहिया वाहनों के गिरने इंतजार कर रही है। इस सड़क मार्ग पर पहले ही कई वाहन दुर्घटना हो चुकी हैं और कई जाने जा चुकीं हैं।
पोखरी -आली कांडई सड़क मार्ग पर हर रोज 20 से अधिक गांवो के लोगों का सफर करना होता है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जब से उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई तब से लेकर आज तक पोखरी ब्लॉक से विलांग करने वाले जनप्रतिनिधि ही हर बार विधायक व एक बार कैबिनेट मंत्री के रूप में सत्ता में रहे हैं।
दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन क्षेत्रवासियों ने इन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा है आज वह प्रतिनिधि मौन बैठे हैं और पीडब्ल्यूडी पोखरी बेखौफ है।
खुदा न खास्ता , भगवान बचाए, पोखरी -आली काण्डई मोटर मार्ग पर हादसा ना हो, नहीं तो इन जनप्रतिनिधियों का मौन व्रत टूट जाएगा। और सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए सबसे पहले शेयर करेंगे कि दुःखद आज हमारे क्षेत्र में भयंकर सड़क हादसा हो गया है।