कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के बागेश्वर में एस.पी.का स्वागत करने पहुंचे खनन व्यवसाइयों को घूस देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अद्धिकारी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
बागेश्वर में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (एस.पी.)के जिले में पहली बार चार्ज लेने के बाद, कैम्प कार्यालय में कटियार माईन्स के मैनेजर भगवान सिंह और एडवोकेट इन्द्र सिंह स्वागत करने पहुंचे । पुलिस अधीक्षक से मिलने पर दोनो ने एक पैकेट मिठाई, एक डायरी और कुछ रुपये से भरा लिफाफा दिया । उन्होंने एस.पी.को घूस देते हुए कहा कि कटियार माईन्स के कई ट्रक खडिया(लाइम स्टोन) लेकर हल्द्वानी व बाहरी जनपदो में जाते रहते हैं, और बिना ओंवर लोडिग आदि से उनका मुनाफा नहीं हो पाता है। इसलिए आपके सहयोग से ही हम यह काम कर सकते हैं। एस.पी.ने इस पर तुरन्त आपत्ति करते हुए, प्रभारी निरीक्षक कोतवाल को दोनो व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर गया। कोतवाली बागेश्वर मे एफ.आई.आर.संख्या 4/19 धारा 8/9 भ्रष्टाचार निवारण अधि.1988 के अन्तर्गत अपराध पंजीकृत किया गया है । दोनो आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया।