नीरज उत्तराखंडी
ग्रामीण महिलाओं ने खदेड़ा खनन माफियाओं को।
जनपद उत्तरकाशी के नगर पंचायत पुरोला में बेखौफ खनन माफिया अब भद्राली,कुमारकोट, सुनाली और पोरा गांव से लेकर पुरोला तक कमल नदी में बेखौफ खनन कर रहे हैं।
भद्राली गांव की मातृ शक्ति ने उनके गांव की सरहद पर कमल नदी तथा उसके सहायक गाड गदेरों के तट पर पत्थर तथा बजरी का अवैध खनन करने पहुंचे खनन माफिया को खदेड़ कर बैरंग लौटने को मजबूर कर दिया।
पूर्व प्रधान एवं राज्य आन्दोलनकारी राजपाल पंवार का कहना है कि बेखौफ़ खनन एवं पत्थर माफिया अब गांव तक पहुंच गये हैं। गांव की नदी नालों से पत्थर व बजरी का अवैध खनन कर नगर में हो रहे आवासीय भवन के निर्माण के लिए ठेकेदारों को बेचा जा रहा है जिससे गांवों की जरूरतें प्रभावित होने के साथ साथ बाढ तथा भूस्खलन जैसी दिक्कतों से खेती को भी नुकसान की संभावनाएं हैं।