रुड़की में जहरीली शराब पीने से बीस लोगों की मौत हो गई है। रुड़की के छपरा इलाके के बालूपुर गांव में एक परिवार ने मेहमानों को कच्ची शराब परोस दी। इस परिवार में तेरहवीं थी और गांव के कई लोग भोजन के दौरान कच्ची शराब का सेवन कर बैठे।
इस घटना के बाद उत्तराखंड शासन में प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन ने उत्तराखंड के समस्त जिलाधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध शराब पर रोक लगाने तथा दोषियों को दंडित करने के आदेश जारी कर दिए है।
इससे उनकी हालत बिगड़ गई और कईयों ने तो अस्पताल से जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। तो कई अस्पताल में मौत के आगोश में समा गए।
अपर आयुक्त आबकारी अर्चना गहरवार ने निरीक्षक नरेंद्र सिंह के साथ ही 12 अन्य कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया है।
निलंबन आदेश
मृतकों में बालूपुर गांव जोकर, मांगा, स्वराज ,ज्ञान सिंह, जसवीर, जीतराम, बाबूराम आदि शामिल हैं। एक दर्जन से अधिक की हालत नाजुक है और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।