उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव डॉ नीता तिवारी द्वारा जारी इस परीक्षा कार्यक्रम में 1 मार्च 2019 को शुक्रवार से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 1 मार्च को इंटर का हिंदी तथा कृषि हिंदी की परीक्षा है तो हाई स्कूल की परीक्षाएं 2 तारीख से शुरू होगी। और पहला पेपर हिंदी का होगा।
पेपर सुबह 10:00 बजे से लगभग 1:00 बजे तक चलेंगे। परीक्षार्थियों के लिए निर्देश दिए गए हैं कि वह 9:30 बजे अपने परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो जाएंगे और 9:45 से 10:00 बजे तक 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए प्रदान किया जाएगा।
नीचे दी गई सूची में आप परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।