अल्मोड़ा के भतरोजखान के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस रामनगर से गैरसैण जा रही थी किंतु भतरोजखान और भिकियासैण के नजदीक मोहनरी में खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो 10 लोग घायल हो गए। बस में कुल 20 यात्री सवार थे। घायलों को तत्काल खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। तथा पिथौरागढ़ से गंभीर घायलों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करा दी गई है। अल्मोड़ा से आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रशासन को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा और इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सहित पूरी सरकार पीड़ितों के साथ है और घायलों के उपचार का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 0126 नंबर की यह बस जी एम ओ यू कंपनी की थी।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भी इस बस दुर्घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। घायलों को हल्द्वानी पहुंचाया गया है तथा परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।