कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)के अंतर्गत आयुक्त और विधायक द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया सचल वाहन ही सड़क में चलने के अयोग्य दिखा। आयुक्त ने कहा कि गाड़ी का परीक्षण करके ही दुर्गम क्षेत्र भिजवाया जाएगा।
यह था मौका
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 कार्यक्रम के तहत आज आयुक्त राजीव रौतेला, भीमताल विधायक राम सिंह केडा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने सचल वाहन का फ्लैग ऑफ किया।
इस मौके पर आयुक्त ने मौजूद लोगों को स्वच्छता के फायदे और नुकसानों के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।
फोटो सैशन वाली गाड़ी से ही हेडलाइट गायब
सवेरे फ़ोटो सैशन कराकर सचल वाहन को विदा किया गया। विदा किये गए व्यावसायिक पिक अप बोलेरो वाहन संख्या यू.ए.04 सी.ए.6587 में खूब पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों के नीचे के सच को भी छुपाया गया। पोस्टरों के नीचे गाड़ी में से चालक की तरफ की हैडलाइट गायब थी।
पहिए भी बिना ग्रिप के
इसके अलावा गाड़ी के चक्के(पहिये)भी बिना ग्रिप के थे जो मोटर वैहिकिल एक्ट के खुला उल्लंघन है। ऐसी गाड़ियों को सड़क में चलने के लिए फिटनैस प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सकता है। सवाल ये है कि किस अधिकारी ने ऐसी गाड़ी इस सरकारी योजना के लिए स्वीकृत कर दी है। बिना हैडलाइट के गाड़ी सड़क में चलने योग्य नहीं है क्योंंकि इससे रात में साफ नहीं देखा जा सकता है और ये सामने से आने वाले वाहनों को टू व्हीलर जैसा दिखने का धोखा हो सकता है। इसके अलावा वाहन के बिना ग्रिप के पहियों के कारण भी वाहन स्लिप करता है, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर आजकल बरसातों के दिनों में।
कमिश्नर ने कसे पेंच
आयुक्त राजीव रौतेला से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्य विकास अधिकारी(सी.डी.ओ.)को निर्देशित कर रहे हैं कि वह इसका परीक्षण करवा लें और जिले के दुर्गम क्षेत्रों में केवल फिट गाड़ी ही भेजें। सी.डी.ओ.विनीत कुमार
ने बताया कि वह गाड़ी का परीक्षण कराकर ही इसे आगे की यात्रा में भेजेंगे।