प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया उत्तराखंड दौरे से संबंधित एक खबर पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने आखिरकार मुहर लगा ही दी।
पर्वतजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपावली पर केदारनाथ यात्रा की पूर्व संध्या पर एक खबर प्रकाशित की थी।
पाठकों को याद होगा कि पर्वतजन ने पहले ही बता दिया था कि किस तरह से भाजपा ने नरेंद्र मोदी के दौरे को निकाय चुनाव के लिए भुनाने का रास्ता निकाला है। पर्वतजन ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि प्रधानमंत्री के देहरादून हवाई अड्डे पर आगमन के अवसर पर कोई भी स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया है, साथ ही पर्वतजन ने पाठकों को बताया था कि वापसी के समय भाजपा के देहरादून मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल ऋषिकेश से अनीता मंगाई और डोईवाला से नगरपालिका प्रत्याशी नगीना रानी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सीईओ ऑफ करेंगे, ताकि इन मुलाकातों का प्रचार प्रसार कर के निकाय चुनाव में समर्थन हासिल किया जा सके और एक हवा बनाई जा सके।
पर्वतजन ने यह खबर तब प्रकाशित कर दी थी, जब देश के तमाम टीवी न्यूज़ चैनल, अखबार आदि इस खबर से बेखबर थे, क्योंकि इस तरह की कोई सूची कभी सार्वजनिक नहीं होती।
इस प्रकार से प्रधानमंत्री के सी ऑफ कार्यक्रम में तीनों प्रत्याशियों के भाग लेने तथा हवाई अड्डे पर सुबह स्वागत कार्यक्रम ना होने से संबंधित दोनों खबरों पर मुहर लग गई। पर्वतजन अपने पाठकों से भी अनुरोध करता है कि आप भी अपनी सजग निगाहें अपने आसपास बनाए रखें और जहां भी कोई खबर हो तो हमें बताएं, हम उसे व्यापक मंच प्रदान करेंगे, क्योंकि यही हमारी सार्थकता है।