डोभाल चौक नेहरू ग्राम में आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चेन बाइक सवार ने लूटी। पीड़िता कविता पंत उनियाल अपनी सहेली के साथ थी। तभी झपटमार ने बाइक के हैण्डिल से टक्कर मारते हुए चेन निकाल ली। इसका पता महिला को बाद में चला।
महिला के पास तब मोबाइल भी नही था, जो पुलिस को फोन करती। घर पर आकर पुलिस को सूचित किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक करने को यह कहकर टाल दिया कि शाम को देखेंगे। इलाके के लोगों ने बताया कि संदिग्ध बाइक सवार पहले भी बहुत सी महिलाओं पर भी झपट्टे मार चुका है।
महिला ने इस घटना के बाद एक चिट्ठी भी जारी की। आइए जानते हैं चिट्ठी में क्या लिखा है!
मैं कविता पंत उनियाल लोअर नेहरुग्राम वासी,आज सुबह मेरे साथ मॉर्निंग वॉक में एक दुर्घटना हुई,एक बाइक सवार मेरे गले से मंगलसूत्र छीन के ले गया,रास्ते में कुछ महिलाओं से पता चला कि वो काफी समय से इस इलाके में वारदात करने की कोशिश कर रहा था,किससे मोबाइल छीनने की कोशिश,तो किसिसे कुछ ना पाकर हमला करने की कोशिश,इस सब से ये बात सामने आती है कि हमसब अपने समाज के प्रति कितने उदासीन हैं,यदि उक्त महिलाओं ने अपना स्वर मुखर किया होता तो आज ऐसी दुर्घटना नही होती,हम सबको जरूरत है कि जब भी कभी खुदके या किसी अन्य के साथ कुछ भी गलत हो तो मुद्दे को दबाएं नहीं बल्कि लड़ें,ताकि जो हमारे साथ हुआ वो किसी और के साथ ना हो।मैने पुलिस कंप्लेंट की है परिणाम तो नहीं पता पर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाया है।हमारा इलाका सुरक्षित हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है।हम चाहते हैं कि क्षेत्र के पार्षद तक भी ये बात जाय।ताकि वो अपनी जिम्मेदारी निभाएं,अन्यथा कुछ ग़लत लोगों के कारण अपनी महिलाओं को गहने पहनाना बंद कर दें,और सुबह,शाम घूमना भी बंद करवा दें, क्योंकि अनैतिकता के प्रति यदि मौन रहे तो न्याय की इच्छा भी ना करें,आज मैं हूं कल आपमें से कोई और हो सकता है।