भाजपा ने सभी चर्चाओं को विराम देते हुए थराली से श्रीमति मुन्नी देवी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय इलेक्शन कमेटी के सेक्रेटरी जगत प्रकाश नड्डा ने इसकी घोषणा कर दी। देश में कुल 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं तो कैराना की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।
सभी के प्रत्याशी भाजपा ने घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश कैराना सीट लोकसभा के उपचुनाव में मृगांकका सिंह और उत्तर प्रदेश की ही नूरपुर विधानसभा सीट से अवनी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। झारखंड की गोमिया सीट पर हो रहे उपचुनाव में माधव लाल सिंह तो वेस्ट बंगाल के महेशतला सीट पर रिटायर्ड आईपीएस सुजीत घोष को भाजपा ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है।
थराली में बागी लडेंगे गुड्डू
थराली से निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू लाल भाजपा से बगावत करने के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा में बने हुए हैं। देहरादून में प्रेस कर भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद करने के बाद गुड्डू लाल देहरादून से कल सांय हरिद्वार में होटलों में नोकरी कर रहे थराली विधानसभा के युवाओ के निमंत्रण पर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने पर युवाओं ने गुड्डू लाल का जोरदार स्वागत किया और जीत का भरोसा दिलाया और मतदान के लिए घर पहुंचने का आश्वासन दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू लाल ने कहा कि सरकारें युवाओं को पहाड़ में रोजगार देने में असफल रही हैं और मैंने संघर्षो के दौर में खुद होटलों में काम किया है। ऐसे में युवाओं की पीड़ा वे बखूबी जानते हैं। अगर मुझे क्षेत्र के लोग आशीर्वाद देते हैं तो में पहाड़ में ही रोजगार के आयाम स्थापित करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि में 10 मई को थराली पहुंच कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करूँगा।
दूसरी और थराली विधान सभा के युवा और हरिद्वार में होटल संचालक बॉबी रावत ने कहा कि हमारा गुड्डू लाल के साथ पूरा समर्थन है और थराली विधानसभा के हरिद्वार में करीब 1हजार से ज्यादा युवा हैं जो कि गुड्डू लाल के मतदान के लिए गाँव पहुंचेंगे।