कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में गणित की 38 उत्तर पुस्तिकाएं(कॉपी)गायब होने से सनसनी फैल गई है । मामले में एफ.आई.आर.दर्ज हो गई है और खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं ।
उत्तराखंड में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र में शक्तिफार्म जी.जी.आई.सी.में गणित की 38 कॉपियां गायब हो गई थी । यह मामला सात मार्च का है, जब सहायक अध्यापक बोधीराम उप संकलन खटीमा के थारू इंटर कॉलेज में गणित की उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए बस से जा रहा थे सीट पर रखी 38 कॉपिया अचानक गायब हो गयी।
विगत सात मार्च को जंहा पूरे उत्तराखण्ड में गणित का पेपर था वही उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म जी.जी.आई.सी.में हुए गणित के पेपर की 38 कॉपियां गायब होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे प्रकरण में पेपर खत्म होने के बाद कॉपियों का बंडल लेकर शक्तिफार्म सितारगंज से शिक्षक बोधीराम खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज में जमा करने जा रहा थे। तभी बीच रास्ते मे कॉपियों का बंडल गायब हो गया। कॉपियां गायब होने के बाद शिक्षक द्वारा सात मार्च की शाम को खटीमा कोतवाली में गणित विषय की 38 कॉपियां गायब होने की तहरीर लिखवाई गई थी।
जांच करने खटीमा पहुँचे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच करके लापरवाही बरतने के आरोपी शिक्षक बोधीराम के खिलाफ निलंबन की संस्तुति कर अपर शिक्षा निदेशक को पत्र भेज दिया है।
सम्बंधित शिक्षक के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज करवाने के भी अपने अधीनस्थ को आदेश दिए है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायगी।
ऐसे में उन 38 कापियों वाले छात्रों का भाग्य अधर में अटक जाने से विभाग की कार्यशैली पर सवाल अटैक गया है।