कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में एक व्यापारी से तमंचे की नोंक पर लाखों रुपये लूटने का मंजर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने शिकायत के बाद सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है ।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बीती रात आवास विकास कॉलोनी में एक व्यापारी से तमंचा दिखाकर लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात को तब अंजाम दिया गया जब व्यपारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर आवास लौट रहा था। अचानक वहां तीन बाइकों में पांच हथियारबन्द बदमाश पहुंचे और उन्होंने तमंचे के बल पर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। सभी लुटेरे घटना को अंजाम देकर भाग गए। व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
मामले के अनुसार चीनी के थोक किराना व्यापारी राम अवतार से तमंचे के बल पर 5 बादमाशों ने चार लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया गया। घटना देर रात 9 बजे की है जब व्यापारी किच्छा बाज़र में अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही व्यापारी आवास विकास के सेंटपीटर चौराहा पहुंचा, तभी तीन बाइकों में आए 5 बदमाशों ने व्यापारी को घेर लिया और स्कूटी सहित व्यापारी को सड़क पर गिरा दिया।
जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता, बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्कूटी की डिग्गी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और रफूचक्कर हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। अब पुलिस सी.सी.टी.वी.फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। फुटेज में 3 बदमाश व्यापारी को सड़क पर गिराकर तमंचे के बल पर बैग लूट रहे हैं। लूट की घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए और क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह भी मौके पर पहुंचे। लूट की वारदात के बाद व्यापारियों ने कोतवाली में पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।