मुकेश रावत, टिहरी
टिहरी जिले मे जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीरा गांव की स्थिति बहुत ही दयनीय है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह विद्यालय ग्राम पंचायत निवाड़ी धारा के अंतर्गत आता है। ग्राम पंचायत निवाड़ी धार के जनप्रतिनिधि श्री चैन सिंह पंवार और श्री जगत सिंह पंवार के द्वारा शिक्षा निदेशक से लेकर और उप शिक्षा अधिकारी जौनपुर तक एक बार नहीं बल्कि कई बार भवन निर्माण के लिए मांग की गई है परंतु शिक्षा विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शिक्षा विभाग कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जगत पंवार ने कहा है कि इस मुद्दे को एक बार नहीं कई बार बल्कि कई बार BDC में भी उठाया गया है, परंतु यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि अब तक शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस संदर्भ में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और अभिभावकों ने मांग की है कि तत्काल विद्यालय को पंचायत घर में संचालित किया जाए क्योंकि विद्यालय की छत बहुत दयनीय है और बरसात के मौसम में लगातार पानी का टपक रहा है। छत कभी भी नीचे गिर सकती है। अगर विद्यालय को पंचायत भवन में शिफ्ट नहीं किया गया और कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा।
ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है। वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों ने यह भी मांग की है कि 3 दिन के भीतर विद्यालय को पंचायत घर में संचालित किया जाय। अगर कोई समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो उप शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही की मांग की जाएगी और थाना कैंपटी में शिकायत दर्ज कर दी जाएगी।