नौकरी के नाम पर देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 6 पीड़िता मुक्त कराई
दिनांक 05/12/2018 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग सैल विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जो कि दिल्ली व नेपाल के रहने वाले है व देह व्यापार के धन्धे में लिप्त हैं, व दिल्ली व हिमाचल से लड़कियां लाकर देहरादून से मसूरी की ओर जा रहे हैं। उपरोक्त सूचना पर प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने देहरादून से मसूरी जाने वाले चैकिंग प्वाइंट पर चैकिंग प्रारम्भ करवा दी, दौराने चैकिंग पुलिस टीम को डाईवर्जन तिराहे पर 2 संदिग्ध कारें दिखाई देने पर उन्हे रोककर आई-10 कार के चालक से पूछताछ की गई, जिसमें आई-10 कार वाहन संख्या DL 4CND 3257 के चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम राहुल सिंह चौहान पुत्र बिशन्दर सिंह चौहान निवासी d सर्कुलर रोड सोनिया विहार नई दिल्ली उम्र 23 वर्ष व अन्य दूसरे व्यक्ति ने आलोक सिंह पुत्र राजबीर सिहं निवासी ग्राम मदनापुर पो.आ. मदनापुर शाहजहां उ.प्र. उम्र 22 वर्ष व जिसमें 03 पीडिताए भी बैठी थी। अन्य कार इंडिगों वाहन संख्या UK 07 TB 0717 से चालक द्वारा अपना नाम मोनू गुंसाई पुत्र नन्द कुमाली निवासी बह्मपुरी पटेलनगर उम्र 26 वर्ष व अन्य व्यक्ति द्वारा अपना नाम रोबिन पुत्र धनबहादूर निवासी पीपिंग जिला अराहाथी नेपाल उम्र 35 वर्ष बताया। जिनके कब्जे 03 पीडिताएं मुक्त करायी गयी।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि रोबिन हम तीनों को मोनू गुंसाई की कार में बैठाकर नौकरी के नाम पर झांसा देकर व प्रलोभन देकर दिल्ली से देहरादून मसूरी ले जा रहा था, व हम लोग देह व्यापार से अधिक पैसा कमाना चाहते थे, परन्तु पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त 04 अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना राजपुर पर धारा 05 अनैतिक देह व्यापार अधि. व धारा 370 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अभियक्तों को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त में मुक्त कराई गई युवतियों में 03 मूल रूप से नेपाल की 02 दिल्ली, 01 देहरादून की रहने वाली है, जिस पर बाद आवश्यक कार्यवाही उक्त पीड़िता को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्तगण-
1- राहुल सिंह चौहान पुत्र बिशन्दर सिंह चौहान निवासी d सर्कुलर रोड सोनिया विहार नई दिल्ली उम्र 23 वर्ष
2- आलोक सिंह पुत्र राजबीर सिहं निवासी ग्राम मदनापुर पो.आ. मदनापुर शाहजहां उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
3- मोनू गुंसाई पुत्र नन्द कुमाली निवासी बह्मपुरी पटेलनगर उम्र 26 वर्ष
4- रोबिन पुत्र धनबहादूर निवासी पीपिंग जिला अराहाथी नेपाल उम्र 35 वर्ष
06 पीडिताओं को मुक्त कराया गया।
*बरामदगी.* …
1. नकदी 12,600/- सौ रुपये/-
2 . 08 पैकेंट कंडोम आदि।
3. 04मोबाइल फ़ोन।
5-02 कार (आई-10 कार वाहन संख्या DL 4CND 3257 व इंडिगों वाहन संख्या UK 07 TB 0717 )
*आपराधिक इतिहास* ….
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम- उ.नि. तुलसीराम , हेड कांस्टेबल महेंद्र राणा आरक्षी मनवीर , सतीश , हरदीप महिला कांस्टेबल रचना डोभाल महिला कांस्टेबल रैना रावत( *एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग टीम) ।