हर्षमणि उनियाल
टिहरी जिले में कांगड़ा गांव के लोग लगातार 10 दिनों से भूखे प्यासे सड़क का निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने उनकी मांग नहीं मानी तो फिर उन्होंने खुद ही हाथों में कुदाल और फावड़े उठा लिए, हालांकि 10 दिन होने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि इस मामले का संज्ञान लेने के लिए आगे नहीं आया है।
देखिए वीडियो
ग्रामीणों का कहना है कि उनके जिले के जिला अधिकारी भी एक महिला है किंतु 10 दिनों से भूखे प्यासे अपने बच्चों को अकेला छोड़ कर ग्रामीण महिलाएं सड़क निर्माण में लगी है लेकिन कोई भी का संज्ञान लेने के लिए आगे नहीं आया।
गौरतलब है कि ग्रामीण 26 साल से सड़क की मांग कर रहे थे इसके बाद राज्य बने हुए 19 साल हो गए हैं।
कांगड़ा गांव 10 किलोमीटर की चढ़ाई पर स्थित है। यहां के लोग बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। इस गांव के लिए 5 किलोमीटर सड़क के प्रथम चरण की स्वीकृति 4 साल पहले हो गई थी लेकिन अभी भी यह योजना अधर में लटकी हुई है। दूसरे चरण की फाइल शासन में अटकी है।