टिहरी के मैड गांव मे पानी की व्यवस्था। होगा पाईप लाईन का निर्माण
सुनील सजवाण/ धनोल्टी थत्युड
टिहरी के मैड गांव मे आठ साल पहले टूटी पेयजल लाइन नही बनी थी। पेयजल समस्या प्रमुखता से चली थी। इस संवाददाता की यह खबर पर्वतजन पोर्टल पर प्रकाशित की गई तथा पर्वतजन के एग्जीक्यूटिव एडिटर गजेंद्र रावत ने यह खबर “सीएम एप” पर भी अपलोड कर दी। जिसका संज्ञान स्वयं मुख्य मन्त्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत ने लिया व पेयजल संकट के इस मुख्य विषय को लेकर जिला अधिकारी टिहरी गढवाल सोनिका सिंह व जल संस्थान के एम डी से त्वरित कार्यवाही की बात रखी।
डीएम टिहरी सोनिका सिंह ने शीघ्र उक्त कार्य पर कार्यवाही शुरू कर दी है और साथ ही गांव मे पानी का टैंकर लगवा दिया गया है।
सुरेन्द्र नौटियाल (पुर्व प्रधान व ग्रामीण) कहते हैं,-” हमारे गांव मे विगत आठ सालों से पेयजल की बहुत बड़़ी समस्या है। गर्मी के मौसम मे लगभग 2 से 3 कि. मी. की दूरी तय करके पानी लाना पड़ता है।
कई बार इस सम्बन्ध मे शासन- प्रशासन को अवगत कराया गया किन्तु कोई सकारात्मक कार्यवाही नही हुई। बहुत-बहुत धन्यवाद पर्वत जन का, जिनकी खबर से गांव मे पानी का टैंकर भी लग गया है और पेयजल पाईप लाईन का संज्ञान भी लिया गया है।
गोकल नौटियाल( ग्रामीण) कहते हैं,-” पर्वतजन व पर्वतजन के संवाददाता सुनील सजवाण का धन्यवाद जिन्होने गांव मे आकर गांव मे पानी की किल्लत को देखा व पर्वतजन की खबर के बाद शासन- प्रशासन ने हमारे गांव मे पेयजल की व्यवस्था की।
बून्द बून्द पानी के लिए तरसते ग्रामीणों ने पर्वत जन परिवार का शुक्रिया अदा किया है। ग्रामीण गोकल नौटियाल पूर्व प्रधान सुरेन्द्र नौटियाल हरीश नौटियाल नरेश नौटियाल आदि लोगों ने गांव मे टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था होने व पाईप लाईन के शीघ्र कार्यवाही पर मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत,डी एम टिहरी, पर्वत जन के संवाददाता सुनील सजवाण व पर्वतजन परिवार का धन्यवाद अदा किया।