काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली नैनी- दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। रेलवे मंत्रालय ने आज जारी एक कार्यक्रम में बताया है कि ट्रेन काठगोदाम से सुबह 5:15 बजे देहरादून के लिए चलेगी और दोपहर 12:30 पर देहरादून पहुंचेगी।
ट्रेन के 8 स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। साथ ही 7 कमर्शियल स्टॉपेज तय किए गए हैं। यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी और मेंटेनेंस के लिए लाल कुआं में रुका करेगी।
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर एम एस भाटिया ने ट्रेन का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए बताया कि यह ट्रेन काठगोदाम, लाल कुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार और देहरादून में रुकेगी।
साथ ही इसके हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद और हरिद्वार में कमर्शियल स्टॉपेज भी निर्धारित हो चुके हैं।
यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार तथा शुक्रवार, शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन बृहस्पतिवार और रविवार को नहीं चलेगी।
देहरादून से यह ट्रेन शाम को 4:15 बजे काठगोदाम के लिए निकलेगी तथा रात 11:50 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
इस तरह की ट्रेन की काफी लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस बार नए सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के प्रयासों से यह ट्रेन उत्तराखंड के लिए स्वीकृत की गई है। इस ट्रेन का उद्घाटन 25 अगस्त को देहरादून से किया जा रहा है।