कुलदीप एस राणा
चिकित्साशिक्षा विभाग में बहुप्रतीक्षित वेतन विसंगतियो में संशोधन करते हुए उत्तराखंड सरकार ने दिया सभी राजकीय मेडिकल कालेजों के संकाय सदस्यों को नये वर्ष का तोहफा । लंबे समय से चिकित्साशिक्षा संकाय सदस्य उत्तराखंड शासन से अपने ग्रेड पे व पे बैंड में संशोधन की मांग कर रहे थे । संकाय सदस्यों का कहना था सूबे में दिया जा रहा वेतनमान अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है। जो मेंडिकल कालेजों में संकाय सदस्यों की कमी का एक बड़ा कारण भी माना जाता रहा है । कम वेतनमान पर कोई भी उत्तराखंड में अपनी सेवाएं देने को तैयार नही होता रहा है। वेतनमान सबंधी उक्त विषय पर संकाय सदस्य चिकित्साशिक्षा निदेशालय के माध्यम से अनेक बार सरकार व शासन के समक्ष अपना प्रत्यावेदन दे चुके थे। वेतनमान संबंधी उक्त प्रत्यावेदन पर गुरुवार देर शाम सचिव नितेश झा ने संकाय सदस्यों की मांग पर सहमति जताते हुए संसोधित वेतनमान का शासनादेश जारी कर दिया है । उक्त शासनादेश जारी किये जाने की तिथि से ही लागू किया गया है अब दिसम्बर माह से ही संकाय सदस्यों को बढ़ा हुआ वेतनमान प्राप्त होने लगेगा।
कल तक जहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नियमीत प्रोफेसर्स का ग्रेड पे ₹8700 निर्धारित था संसोधित ग्रेड पे ₹10000 कर दिया गया है हालांकि की पे बैंड ₹ 37400-67000 में कोई बदलाव नही किया गया है ग्रेड पे में हुए संसोधन से प्रोफेसर्स के वेतन में लगभग ₹50,000 की बढ़ोतरी सम्भव है वहीं एसोसिएट प्रोफेसर्स के ग्रेड पे व पे बैंड दोनों में संसोधन करते हुए ग्रेड पे ₹7600 से ₹8900 व पे बैंड ₹15600-39100 से ₹37400-67000 कर दिया गया हैं जिससे एसोसिएट प्रो. को लगभग ₹35000 बढ़ा हुआ वेतन प्राप्त होगा ।
असिस्टेंट प्रो के ग्रेड पे में संसोधन करते हुए ₹5400 से ₹6600 कर दिया गया है वहीं पे बैंड में कोई संसोधन न करते हुए ₹15600-39100 ही रखा गया है ।अब असिस्टेंट प्रो को वेतन में लगभग ₹25000 का लाभ संभव है।
वेतनमान में हुए उक्त संसोधन से जहां लगभग 80 संकाय सदस्य लाभान्वित होंगे वही भविष्य में सूबे के सभी मेडिकल कालेज में संकाय सदस्यों के रिक्त पदों पर नए सदस्यों की भर्ती को भी प्रोत्साहन मिलेगा ।