कमल जगाती, नैनीताल
चम्पावत में मीडिया कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों से अभद्रता करने के लिए एस.पी.चम्पावत के खिलाफ वहां के मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मीडिया के प्रतिनिधियों ने एस.पी.पर ट्रिपल मर्डर कवरेज के दौरान मीडिया के पहले पहुंचने पर सवाल उठाए थे । उन पर घोर अभद्रता का आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।
चम्पावत में गुरुवार को सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर की कवरेज़ के दौरान चम्पावत के एस.पी.द्वारा मीडिया कर्मियों पर कवरेज के दौरान अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने से जिले के समस्त मीडिया कर्मियों में रोष व्याप्त है। बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को डी.एम.के माध्यम से ज्ञापन भेजा है । पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में एस.पी.के अभद्र व्यवहार पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाण्डेय, चंद्रशेखर जोशी, चंद्र बल्लभ ओली, नवीन देउपा, गिरीश बिष्ट, नवीन भट्ट, हरीश भट्ट, कमलेश भट्ट, सुरेंद्र लड़वाल, दीपक बोहरा, कैलाश पाण्डेय आदि शामिल रहे।