कई दिनों से मानसिक तनाव में था, जहरीला पदार्थ खानें का संदेह
पुरोला। सतलुज मोरी-नैटवाड विधुत परियोजना निर्माण की कार्यदायी संस्था जेपी कंपनी में काम करनें वाले एक अधेड़ व्यक्ति की मंगलवार देर सांय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। लाश पोस्ट मार्टम को भेजी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंह पुत्र कांति प्रसाद उम्र 49 वर्ष निवासी नैटवाड जो सतलुज विधुत परियोजना मोरी में निमार्ण दाई संस्था जेपी कंपनी में अस्थाई रूप से काम करता था। मंगलवार देर सांय संदिग्ध अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में भर्ती कराया गया, जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में लाश को पोस्टमार्टम के लिए नौंगाव भेज दिया गया। मृतक की पत्नी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। साथ ही नैटवाड एलोपैथिक चिकित्सालय में एएनएम के पद पर कार्य रत है। वहीं मृतक संजय सिंह पिथौरागढ़ का निवासी है।
मृतक की पत्नी नामलीन सिंह का कहना है कि संजय सतलुज की मोरी- नैटवाड विधुत परियोजना जेपी कंपनी में कार्य करता था तथा दो सप्ताह पूर्व कंपनी के कुछ लोगों ने संजय के साथ मारपीट की। तभी से वह मानसिक दवाव में था। मंगलवार को उसनें जहर खा लिया, जिससे बाद में हालत बिगड़नें पर सीएचसी पुरोला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी दी। पीएम रिपोर्ट आनें के बाद मारपीट करनें वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगी।
वहीं कयामुद्दीन पुत्र बशीर ग्राम धनोता थाना जमनिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश, जो सतलुज जल विद्युत परियोजना जेपी कंपनी में मजदूरी करता था, का दिनांक 20 फरवरी को अपरान्ह में हार्ट अटैक से मृत्यु होना बताया गया है। पहली घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मोरी दीप कुमार ने बताया कि मामला जहर खाने का है। लाश को पोस्टमार्टम को नौगांव भेजी गई है। रिपोर्ट आने पर मृतक की पत्नी चाहेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।