देहरादून में IPL मैचों में हो रही अवैध सट्टे की खाईबाड़ी व्यापक पैमाने पर चल रही है।
देहरादून में पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत सनराइजर्स हैदराबाद व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे मैच को लेकर सट्टेबाजी चल रही थी, कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
यह सट्टेबाजी होटल सन पार्क इन के कमरा नंबर 101 में चल रही थी। होटल की तलाशी ली गई तो कमरे के अंदर से 5 व्यक्ति ऑनलाइन सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किए गए।
उक्त कमरे में लगे एलसीडी में सनराइजर्स हैदराबाद व कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच चल रहा था। जिसे देखकर पकड़े गए पांचों व्यक्ति अपने पास विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन और एक नोटबुक क्लासमेट (मिनी लैपटॉप) के द्वारा विभिन्न लोगों से संपर्क कर मैच में सट्टा लगा रहे थे।
चार व्यक्तियों से LED के अतिरिक्त 14 मोबाइल फोन, एक सट्टा नोटबुक क्लासमेट मिनी लैपटॉप एक सेट टॉप बॉक्स और ₹20000 नगद बरामद किए गए हैं। इनके द्वारा प्रयुक्त की जा रही दो क्रेटा कार भी सीज कर दी गई हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि वह फोन के माध्यम से कई लोगों से मैच में सट्टा लगाते थे। हार जीत होने पर दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे हिसाब-किताब कर लेते थे।
पकड़े गए लोगों में गुरुप्रीत रुड़की निवासी है तो संजय तथा हिमांशु ज्वालापुर और कोतवाली नगर हरिद्वार निवासी हैं।विकास सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन का रहने वाला है तो अनुज कुमार भी क्लेमेंट टाउन का ही निवासी है।
पकड़े गए सभी अभियुक्तों को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए जा रही है। पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक अपराध लोकेश्वर सिंह, क्षेत्र क्षेत्राधिकारी सदर निहारिका भट्ट, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी, एसओजी प्रभारी पी डी भट्ट और बाजार चौकी प्रभारी नरोत्तम बिष्ट सहित ISBT चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी शामिल थे इनके साथ पांच कांस्टेबल की भी टीम बनाई गई थी।