देहरादून मे युवा उत्तराखंड उद्यमिता रोजगार कार्यक्रम का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ कर दिया है।
परेड मैदान में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम,
करेंगे शुभारंभ,
10 हजार युवाओं के साथ 52 कॉलेज के छात्र भी कॉन्फ्रेंसिंग पर।
देखिए लाइव
सीएम ने कहा,-” हमारी ज़िम्मेदारी है कि भविष्य के लिए कुछ करें : सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहली शुरुआत, इतिहास के साक्षी सभी लोग बन रहे हैं।
युवा उत्तराखंड उद्यमिता रोजगार कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे
युवा महोत्सव, कौशल विकास-सूचना प्रौद्योगिकी पर होगा फोकस
डिजिटल उत्तराखण्ड की स्थापना
कनेक्टिविटी रहित गांव को डिजिटल बनाने की पहल
रेडियो फ्रीक्वेंसी से दूरस्थ गांव में इंटरनेट पहुचाना
घेस, हिमनी, पीपल कोटी जैसे सीमान्त गांव स्मार्ट विलेज बनें
बैलुन तकनीक से आपदा में संचार सेवा शुरू
इण्डिया ड्रोन फेस्टिबल-2019 को शुभारम्भ देहरादून में किया गया
इसमें 21 राज्यों के लोगों ने प्रतिभाग किया
देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना
-ड्रोन का बहुआयामी उपयोग-सुरक्षा, सर्वे, आपदा के समय, स्वास्थ्य, क्राउड मैनेमेंट, रेलवे लाइन, नदियों की देख रेख में होगा
डिजिटल इण्डिया के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के ई-गर्वमेंट तथा सूचना प्रौद्योगिकी नीतियों को राज्य में लागू किया जा रहा है
सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के तहत हाईपर कन्वर्जन तकनीक युक्त डाटा सेन्टर, विडियो कान्फ्रेसिंग, ड्रोन तकनीकि पर शोध प्रशिक्षण, साइबर सिक्योरिटी पर प्रशिक्षण सेन्टर की स्थापना की गई है
केन्द्र सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी विजन और मिशन
मिशन
नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए ई-गवर्नेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एवं आईटीईएस उद्योगों के समावेशी और टिकाउ विकास को बढ़ावा देना,
इंटरनेट गवर्नेंस में भारत की भूमिका को बढ़ाना, बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाना
मानव संसाधनों का विकास, अनुसंधान एवं विकास और नवाचार को बढ़ावा देना,
डिजिटल सेवाओं द्वारा दक्षता बढ़ाना और सुरक्षित साइबर स्पेस सुनिश्चित करना
युवा उत्तराखंड रोजगार उद्देश्य
ई-गवर्नमेंटः ई-सेवाओं के वितरण के लिए ई-इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा प्रदान करता है
ई-इंडस्ट्रीः इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर विनिर्माण और आईटी आईटीईएस उद्योग को बढ़ावा देना
ई-इनोवेशन नवाचार के निर्माण को सक्षम बनानाध् आईसीटी एंड ई के उभरते हुए क्षेत्रों में
अनुसंधान एवं विकास की संरचना अनुसंधान एवं विकास के अनुवाद के लिए तंत्र की स्थापना
ई-लर्निंगः ईदृ स्किल्स और ज्ञान नेटवर्क के विकास के लिए सहायता प्रदान करना।
ई-सिक्योरिटीः भारत के साइबर स्पेस की सुरक्षा
ई-इन्क्लूशनः अधिक समावेशी विकास के लिए आईसीटी के उपयोग को बढ़ावा देना
इंटरनेट गवर्नेंस- इंटरनेट गवर्नेंस के वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका को बढ़ाना