कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड के रामनगर में एक अजगर साँप, कांकड़ खाकर असहज हो गया जिसे वन विभाग के लोगों ने निकालकर सकुशल जंगल में रिहा कर दिया । इस वीडियो को देखकर आपको डिस्कवरी चैनल में देखे गए कई सीन याद आ जाएंगे ।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले के रामनगर स्थित लखनपुर में एक वयस्क अजगर ने एक कांकड़ को निगल लिया । कांकड़, अजगर के शरीर में फंस गया जिसके बाद असहज अजगर तड़पने लगा । अजगर का पेट फूल गया और कांकड़ पचने के बजाए एक जगह पर फंस गया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और उन्होंने अजगर को पलटकर इस पोज़िशन में रखा जिससे वो कांकड़ को उगल दे । इस दौरान अजगर को गाड़ी में भी रखा गया । काफी देर की मशक्कत के बाद अजगर ने कांकड़ को अपने मुंह के रास्ते बाहर उगल दिया । कांकड़ का पहले पैरों का हिस्सा बाहर निकला और फिर धड़ के बाद सिर बाहर निकला। कांकड़ की तो दम घुटने से मौत हो गई लेकिन अजगर की जान बच गई। वन विभाग ने अजगर को सकुशल दोबारा जंगल में छोड़ दिया है।