कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में बरसात के पानी में एक अर्थी बह गई ।
देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन बुरी तरह चरमरा गया है। गौला नदी अपने उफान पर है, लेकिन खतरे के निशान से थोड़ा नीचे बह रही है। गौला नदी के उफान से आज एक जलती हुई अर्थी{शव} बह गयी।
देखिए वीडियो
दरअसल कुछ लोग एक शव दाह संस्कार करने गौला नदी के किनारे चित्रशिला घाट रानीबाग लाये, जैसे ही शव का दाह संस्कार करने लगे ठीक उसी समय गौला नदी में अचानक पानी बढ़ गया। गौला नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ साथ पानी का बहाव तेज़ हो गया, जिससे जलता शव उफनती नदी में बहने लगा, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने काठगोदाम पुलिस एवं जल पुलिस को निर्देशित कर बहे अधजले शव की खोजबीन करने के आदेश दिए हैं।