कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड में बरसात रोज रोज तरह-तरह की आफत को अंजाम दे रही है।
कुमाऊं के कई हिस्सों में कोई बाइक सवार बह गया तो कहीं पशुओं को बचाने के चक्कर में आने वाले को ही जान के लाले पड़ गए। कहीं रपटे में पूरी कार बह रही है तो कहीं लोग जान से हाथ धो बैठे हैं।
देखिए वीडियो
रपटे में बही कार तीन की मौत
उत्तराखण्ड में रामनगर के एक रपटे में आल्टो कार बह गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई जबकि एक महिला को बचा लिया गया।
नैनीताल जिले में रामनगर से पौड़ी के रास्ते में मोहान के आगे अदने वाले पनाली बरसाती नाले मे देहरादून की एक आल्टो कार बह गई। बही कार संख्या यू.के.07के.के.6705 में सवार चार में से टीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला की जान बच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने शवों को बरसाती नाले से बाहर निकाला। हादसे के समय कार पहाड़ से रामनगर की तरफ को आ रहे थी। पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहे हैं । महिला को अस्पताल में रखा गया है।
बरसाती नाले में बहा बाइक सवार
उत्तराखण्ड के रामनगर में बरसाती नाला पार करता एक बाइक चालक पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में उतरकर बाइक चालक और उसकी बाईक को बहने से बचाया।
पहाड़ों में बरसात से अन्य मैदानी क्षेत्रों समेत रामनगर से पौड़ी के बेच के रपटों में भी पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है। यहां आए दिन वाहन चालकों के बहाने के हादसे होते रहते हैं । प्रशासन की लगातार चेतावनी के बावजूद एक बाइक सवार बरसाती नाला पार करने के प्रयास में बाइक सहित बह गया। घटना मोहान क्षेत्र से कुछ दूर पनाली बरसाती नाले की है।
रामनगर से पहाड़ की ओर जा रहा बाइक सवार जब पनाली बरसाती नाले पर पहुँचा तो वहां पानी बढा हुआ था। बरसाती नाला काफी तेज़ गति से आ रहा था और बावजूद इसके बाइक सवार जाने की जल्दी में नाले के तेज़ बहाव को समझ नहीं सका। नाला पार करने के प्रयास में बाइक को नाले में डाल दिया, जैसे ही बाइक तेज पानी की धारा में पहुँची बाइक सवार बाइक समेत पानी में बह गया। बाइक सवार पानी में बहकर बाइक समेत धारा से नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि बाइक सवार सही सलामत स्थानीय युवाओं की मदद से नाले से बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में बाइक सवार को मामूली चोटे भी आयी। बाइक सवार का हेलमेट तेज बहाव में बह गया ।
गाय को बचाने गया फौजी पड़े जान के लाले
उत्तराखंड में नैनीताल के समीप बैतालघाट में उफनती नदी में फांसी गायों को बचाने गया पूर्व फौजी भी फंसा, एन.डी.आर.एफ.की टीम ने देर रात सकुशल बहार निकाला। गायों को सवेरे से रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।
नैनीताल जिले में बेतालघाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्याडी में कोसी नदी इन दिनों उफान पर है। यहाँ घांस चरने गई तीन गाय पानी का तेज बहाव बढ़ने के कारण फंस गई। इन्हें फंसा देख एक पूर्व फौजी नदी में कूद गया और खुद भी फंस गया। रविवार शाम की इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और प्रशासन ने नदी में फंसे इंसान और पशु की मदद के लिए एस.डी.आर.एफ.की मदद ली। खतरा बहुत था इसलिए अल्मोड़ा से तत्काल एन.डी.आर.एफ.को बुलाया गया। एन.डी.आर.एफ.ने देर रात कार्यवाही शुरू की और रात में ही पहले पूर्व फौजी को नदी से बाहर निकाला। आज सवेरे एन.डी.आर.एफ.ने गायों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की दोनों और तेज बहाव से बहती कोसी नदी के बीच फौजी किस तरह गायों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहा है। नदी का बहाव इतना तेज है की पैर रखते ही इंसान हो या जानवर बह जाए। ऐसे में एन.डी.आर.एफ.ने फौजी को जरुरी कदम उठाने की हिदायत दी।
खतरनाक रास्ते से स्कूल जा रहे बच्चे
उत्तराखण्ड के भीमताल में स्कूली बच्चों को सड़क पर गिरे ऊँचे पहाड़ को गिरते पड़ते पार कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। यहाँ बरसातों के बाद हालात बिगड़े हुए हैं। जगह जगह भूस्खलन हुए हैं और स्थानीय लोगों को इसका सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल जाते बच्चों को भी इन समस्याओं से रु-ब-रु होना पड़ रहा है। छात्राओं को स्कूल की ड्रेस में ही ऐसे पहाड़ चढ़कर नीचे उतरना पड़ रहा है, कई बार तो ये गिरते गिरते बच रही हैं। यहाँ भूस्खलन की चपेट में कई पेड़ भी आ गए हैं जिससे लोगों को रास्ता तय करने में अधिक मुश्किलें हो रही हैं।
नैनीताल जिले के भीमताल में आज सवेरे जंगलिया गांव के मार्ग में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के चलते मार्ग बन्द हो गया और छात्रों समेत सभी लोग पैदल ही अपना रास्ता तय करना पड़ा। वीडियो में खतरनाक तरीके से असंतुलित होकर जाती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को आप साफ़ तरह से देख सकते हैं। यहाँ कुछ छात्र व् राहगीर रेलिंग पर चढ़कर भी सड़क पार करते हुए देखे गए हैं।