कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ के दुर्गम इलाकों में इनदिनों भूस्खलन के चलते सफर करना खतरनाक हो गया है। भूस्खलन की इस तस्वीर को देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इंसान की जान को कितना खतरा है! पहाड़ियों में रहने वाले या सफर करने वाले लोगों के हालात पटरी से उतरते जा रहे हैं।
देखिए वीडियो
ये तस्वीर हैं थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग के बीच रातिगाड़ नामक गाँव की, जहां भूस्खलन के बाद सड़क के मलबे को हटाती एक जे.सी.बी.मशीन के ऊपर मलबा गिरते गिरते बचा। मशीन जैसे ही सड़क से हटी वहां पहाड़ी भरभराकर गिर गई । मशीन का चालक भूस्खलन की संभावना और दरार के बावजूद मालुवा हटाने का रिस्क लेता देखा गया है। हालांकि ऊपरवाले की मेहरबानी के चलते कोई भी अनहोनी होने से बच गई है ।
इस मोटरमार्ग में रातिगाड़ के पास हर वक़्त हादसे की संभावना बनी हुई है, लोक निर्माण विभाग की मशीन जब सड़क खोलने का काम कर रही थी, तभी पहाड़ से मट्टी नीचे गिर गई। अगर वहां मौजूद लोगों ने मशीन चालक को मशीन हटाने को नहीं कहा होता तो वो पहाड़ी की चपेट में आ सकता था।