प्रशासन की मुहिम पहुँची अंजाम तक
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। तहसील प्रशासन ने विकास खण्ड पुरोला में बीपीएल तथा अन्त्योदय के कार्ड बनाकर बीपीएल व अन्त्योदय योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों का चिह्निकरण तथा सत्यापन करवाकर उनके कार्ड निरस्त करने तथा पात्रों को बीपीएल तथा अन्त्योदय के कार्ड बनाने तथा बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने की मुहिम शुरू की थी जो अब अंजाम तक पहुंचने जा रही है।
बताते चले कि उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा ने 26अप्रैल को एक बैठक बुलाकर ग्राम पंचायत अधिकारियों ,राजस्व उपनिरीक्षको तथा नायब तहसीलदार को अपात्र लोगों की पहचान तथा सत्यापन कर सूची तहसील प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये थे।
उपजिला अधिकारी पूर्ण सिंह राणा के जनहित में किये गये इस कार्य की हर तरफ तारिफ हो रही है। इसे पूर्व उन्होंने पुरोला बाजार में सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाकर स्थानीय जनता को जाम के झाम से मुक्ति दिलाकर जनता के दिल को जीत लिया था।
उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि 15 दिन के अन्दर ग्राम पंचायतों की खुली बैठकें करवा कर अपात्र लोगों के बीपीएल तथा अन्त्योदय की सूची से नाम हटाकर उनके राशन कार्ड निरस्त कर उनकी जगह पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल कर उन्हें राशन कार्ड जारी किये जाय।
उपजिला अधिकारी के निर्देश के बाद तहसील व ब्लाक कर्मचारियों द्वारा जो अपात्र लोगों का सत्यापन किया गया है उनमें विकास पुरोला के 18 ग्रापंचायत में 161 लाभार्थी अपात्र पाये गये। जिनमें से ग्राम पंचायत कन्ताडी और बिणाई में 5-5 नैलाडी और हुडोली,थली,महरगाॅव में 1-1 ,चंदेली में 18,सरबडियार/गुदियाटगांव में14,लमकोटी-3,कण्डियालगांव -7,मठ और उपला मठ में 2-2, भखोली -15,छमरोटा -8,कामरा सांखाल-6,पुरोला-20,सुनाली-22तथा देवडूंग ग्राम पंचायत में 30 अपात्र ग्रामीण बीपीएल तथा अन्त्योदय के कार्ड बनाकर बीपीएल और अन्त्योदय योजना का लाभ ले रहे थे।
अब इन अपात्र ग्रामीण के राशन कार्ड निरस्त कर तथा सूची से नाम हटाकर उनके जगह ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करने के लिए उपजिलाधिकारी ने बीडीओ को 15 दिन का समय दिया है। खण्ड विकास अधिकारी को 15 दिन के भीतर चयनित पात्र लाभार्थियों की सूची तहसील प्रशासन को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।