कुलदीप एस राणा
राजकीय श्रीनगर मेडिकल कालेज का सेना द्वारा अधिग्रहण किये जाने की उम्मीद एक बार फिर उस वक्त जगी हैं, जब आगरा स्थित कमांड हॉस्पिटल की टीम एक बार फिर निरीक्षण करने श्रीनगर मेडिकल कालेज पहुँची।
ब्रिगेडियर पी.मित्तल व मेजर अजय त्यागी के नेतृत्व में 10 सैन्य अधिकारियों की टीम 12 नवंबर से दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को मेडिकल कालेज पहुंची है। पहले दिन के निरीक्षण कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों द्वारा कैम्पस में चिकित्सालय , ओ टी कॉम्प्लेक्स, ओपीडी, निर्माणाधीन 200 बेड वार्ड , एमरजेंसी वार्ड,निर्माणधीन हॉस्टल्स ,कालेज बाउंडरी , कालेज व हॉस्पिटल के मध्य की लिंक रोड व अन्य डिपार्टमेंटस का निरीक्षण किया गया।
कालेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत के नैनीताल हाइकोर्ट में होने के कारण वह निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति नही रहे। प्रो रावत की अनुपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य प्रो विमल गुसाईं व एमएस प्रो केपी सिंह की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम ने सैन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कार्यक्रम को अंजाम दिया। सेना पूर्व में भी तीन बार कालेज के निरीक्षण कर चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कालेज को सेना को सौंपे जाने की घोषणा के उपरांत सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत भी मेडिकल कालेज के मुआयना कर चुके हैं।
सरकार की घोषणा व जनरल के निरीक्षण के बाद लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिग्रहण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई दौर के सैन्य निरीक्षण के बाद न तो सरकार द्वारा इस दिशा में स्थिति को स्पष्ट किया जा रहा है और न ही सेना द्वारा मेडिकल कालेज का अधिग्रहण किया जा रहा है।