आचार संहिता लगे अभी दो दिन ही हुए हैं कि लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए एक गढ़वाली गीत आजकल खूब वायरल हो रहा है।
यह गीत एक पुराने गढ़वाली गीत की पैरोडी के रूप में बनाया गया है। इस गीत में त्रिवेंद्र भैजी- रावत भैजी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को आरक्षण तथा अटल आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं को गढ़वाली बोल में खूबसूरती से पिरोया गया है।
जाहिर है कि भाजपा प्रदेश में त्रिवेंद्र और केंद्र में नरेंद्र को आगे रखकर लोकसभा चुनाव में उतर चुकी है और इन दोनों चेहरों पर लोकसभा चुनाव की नैया पार लगाना चाहती है। भाजपा के इस गीत से यह बात भी साफ हो जाती है कि पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस को लेकर चलाई जा रही मुहिम को भी लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है।
गौरतलब है कि सेनापति भले ही अभी तक तय न हुए हों लेकिन सैनिक पूरी तरह से मैदान में मुस्तैद हैं। इस तरह के गीत वायरल होने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा इस मोर्चे पर कांग्रेस से कहीं आगे निकलती दिख रही है।