कभी कभी कुछ छोटी छोटी घटनाएँ बताती हैं कि संसार में आज भी अच्छे और ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। डा. मेजर अरूण कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डिस्पेन्सरी राजभवन का पर्स जिसमें तमाम कार्ड व 5500 रूपये की धनराशि थी, सोमवार दिनांक 18/3/2019 को गांधी पार्क के पास गिर गया था। पर्स खोने की सूचना डा. अरूण कुमार सिंह ने सम्बन्धित चौकी में कर दी थी। पर्स लखविन्दर सिंह को मिला। लखविन्दर सिंह देहरादून स्थित रघुनाथ टेली काॅम में सैल्समैन है। श्री लखविन्दर ने पर्स में रखे पहचान पत्र से डा. सिंह के सम्पर्क नम्बर व अन्य जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें सम्पर्क करके उनके खोये पर्स की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को श्री लखविन्दर ने राजभवन डिसपेन्सरी में आकर डा. अरूण कुमार सिंह को उनका पर्स सौंपा। पर्स में सभी कार्ड, दस्तावेज व पैसे यथास्थिति में पाए गए।
डा. अरूण कुमार सिंह ने श्री लखविन्दर सिंह को धन्यवाद दिया तथा नकद पुरस्कार के साथ उन्हें सम्मानित किया। डा. अरूण कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में श्री लखविन्दर ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की है। उनके इस कार्य से लोगों को विशेषकर युवाओं को ईमानदारी की प्रेरणा मिलेगी। श्री लखविन्दर सिंह जैसे युवा समाज के लिए आदर्श है।
(श्री लखविन्दर सिंह मोबाईल नम्बर-9997677318)