पिछले कई दिनों से गढ़वाल लोकसभा से सांसद जनरल खंडूरी चर्चा में बने हुए हैं ।कल तक खंडूड़ी के पुत्र के कांग्रेस में शामिल होने ना होने पर लगा सन्देह आज छठ गया और मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए। पूरे घटनाक्रम में भाजपा के बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट जनरल खंडूरी पर सर्वाधिक मुखर रहे हैं महेंद्र भट्ट एकमात्र ऐसे विधायक है जिन्होंने खुलेआम ऐलान किया जर्नल खंडूड़ी के बेटे की कांग्रेस में शामिल होने पर जनरल खंडूड़ी पर पार्टी को अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए। पार्टी के जिला स्तर से लेकर राज्य , राष्ट्र स्तर तक कोई भी नहीं था जनरल खंडूड़ी के खिलाफ एक भी अक्षर नहीं बोल पाया महिंद्र भट्ट जनरल खंडूरी के खिलाफ मोर्चा खोले भुवन चंद खंडूरी के विरुद्ध बोलने की कोई हिम्मत नहीं करता यही कारण रहा कि जनरल खंडूरी द्वारा 2012 के विधानसभा चुनाव में 7 सेटिंग विधायकों के टिकट काटने के बावजूद किसी ने जुबान नहीं खोली, तब जंगलतब जनरल खंडूड़ी ने खंडूरी है जरूरी के नारे के नीचे बृजमोहन कोटवाल खजान दास महेंद्र भट्ट बीना महाराणा गोविंद लाल शाह अनिल नौटियाल के टिकट काट डाले थे इनमें से आज सारे के सारे मौन हैं लेकिन महेंद्र भट्ट ने जनरल भुवन चंद खंडूरी को आईना दिखाने का काम जरूर किया है महेंद्र भट्ट का मानना है कि यदि खंडूड़ी को अनुशासन प्रिय है तो उन्हें खुद भी अनुशासन में रहना चाहिए देखना है कि मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद महेंद्र भट्ट अब क्या स्टेप उठाते हैं गौरतलब और गंभीर बात यह है कि दूसरी बार के विधायक महेन्द्र खुद गढवाल सीट से लोकसभा के दावेदार हैं