कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में कांग्रेस की किसी भी महिला सदस्य को पार्टी ने इस लायक नहीं समझा है कि उसे टिकट दिया जाए । प्रदेश की कई महिलाओं ने ना केवल पद से इस्तीफा दे दिया है बल्कि अब वो निर्दलीय मैदान में कूद पड़ी हैं। अध्यक्ष सरिता आर्या का कहना है कि हाई कमान से वार्ता कर ये सवाल किया जाएगा।
देखिए वीडियो
नैनीताल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने पर्वतजन को बताया कि हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदार किरण सिंह नेे चुुनाव टिकट नहीं मिलने के बाद मैदान में उतरकर पार्टी से स्वतः इस्तीफा दे दिया है । इसके अलावा हरिद्वार महानगर अध्यक्ष विमला पाण्डे, कोटद्वार मेयर दावेदार रंजना रावत ने भी अपना इस्तीफा प्रस्तावित कर दिया है ।
उन्होंने बताया कि पूर्व पालिका अध्यक्ष बागेश्वर, गीता रावल ने तो निर्दलीय लड़ने का मन बना लिया है। अध्यक्ष सरिता आर्या ने बताया कि इसके अलावा भी कई लोगों ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव दे दिया है । उन्होंने ये भी कहा कि बागेश्वर और भवाली की जर्नल सीटों पर महिलाओं के लिए टिकट की मांग की गई थी जो अस्वीकार की गई है ।
सरिता आर्या ने बताया कि उन्होंने जो लिस्ट दी थी उसमें कोटद्वार से रंजना रावत, बागेश्वर से गीता रावल, हरिद्वार से शिवालिक नगर किरण सिंह, हरिद्वार नगर निगम विमला पाण्डे, अल्मोड़ा से प्रीति बिष्ट, भवाली से खष्टी बिष्ट, काशीपुर से इंदु मान, रुद्रपुर से ममता रानी, टिहरी से सरिता नेगी और दूसरी महिला आरक्षित सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया जाए । अब इस अनदेखी की शिकायत हाई कमान से की जाएगी । उन्होंने कहा कि हाई कमान और महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष से ये भी कहा जाएगा कि अगर महिलाओं को इस लायक नहीं समझा जाता है तो इन इकाइयों को भंग कर दिया जाए।