सीबीआई ने बेंगलुरु में कमीशन लेकर नोट बदलने के आरोप में आरबीआई के एक वरिष्ट अधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई
ने इन लोगों से करीब 17 लाख कैश भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बेंगलुरु में आरबीआई शाखा में सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के पद पर तैनात के
माइकल को कमीशन लेकर नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। आरबीआई सूत्रों के मुताबिक ये लोग दलालों के साथ मिलकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहे थे। सीबीआई ने इन लोगों को एसबीआई मैसूर में 1.5 करोड़ रुपये के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया।