कृष्णा बिष्ट
हल्द्वानी ।
35 कुंटल की रॉयल्टी दे 55 कुंटल की निकासी खनन माफिया सरकार को लगा रहे चूना
हल्द्वानी मे आज समाजसेवी व आर.टी.आई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया ने अपने साथियों के साथ मिल कर वन संरक्षक पश्चिमी वृत पराग मधुकर धकाते को जमरानी मे खनन माफिया द्वारा किए जा रहे अवैध खनन के दोहन को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
डीएम दीपेंद्र चौधरी कहते है कि उन्होने इस से पूर्व वहाँ जाँच की थी। तब कुछ 30 से 40 किलो कम मिला था। उसके बाद वहां कांटा भी खराब था।डीएम कहते है कि “इस बीच अगर और कुछ हो तो वह सोमवार को इस की जांच करवाएंगे।अभी होली के कारण निकासी बन्द है।”
श्री गौनिया के आरोप हैं कि जमरानी में खनन माफिया द्वारा 35 कुंटल की रायल्टी में 55 कुंटल माल की निकासी कर सरकार को चूना लगाया का काम चल रहा है।
उन का कहना है कि प्रशासन की नाक के नीचे जमरानी में बड़ी मात्र मे अनियमिततायें व धांधली चल रही है।
रायल्टी का शुल्क पूरा लेकर रायल्टी कम वजन की दी जाती है। जबकि माल दुगने वजन का निकाला जा रहा है।
जमरानी में जो रायल्टी दी जाती है वो प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा दी जाती है, जिसके कारण वाहन स्वामियों को चालान एवं जुर्म जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौनिया ने मांग की है कि सरकार को राजस्व के नुकसान से बचाने के लिए जमरानी के खनन गेटों पर वन संरक्षक के कर्मचारी को नियुक्त किया जाना चाहिए। जिससे कि सरकार को राजस्व के नुकसान से बचाया जा सके।
इन आरोपों पर जब हम ने सम्बंधित अधिकारियों से उनका पक्ष जानना चाह तो राजपाल लेघा खनन अधिकारी सारा ठीकरा ट्रांसपोर्टर पर फोड़ते हैं। वह कहते है कि “अगर ऐसा हुआ है तो ये तो ट्रांसपोर्टर की गलती है। उस ने माल क्यों उठाया। जितनी रॉयल्टी उतना ही माल उठाना था”।
लेघा कहते हैं-” उस स्थान पर मुख्यतः कुमाऊ मंडल विकास निगम के दो पट्टे हैं। 90% खनन वहीं होता है और रही बात कार्यवाही की तो हमारी तरफ से कार्यवाही तो चलती ही रहती है”।
वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों मे हेमंत गौनिया के साथ हेम कपिल, कार्तिक उपाध्याय, खीमा पांडे आदि मौजूद रहे।