कृष्णा बिष्ट
जन्मेजय खंडूरी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल) ने जनपद नैनीताल में बाहरी व्यक्ति व निर्मित भवन स्वामियों, मजदूरों, फल एवं ठेली वालों आदि के सत्यापन करने हेतु एक नई पहल की शुरुआत की गई है।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा पुलिस थाना/चौकी के माध्यम से प्रत्येक बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन (जैसे निर्मित भवन स्वामियों, मजदूरों, फल एवं ठेली वालों ,घरों में काम आदि) किये जाने हेतु पुलिस सत्यापन आई कार्ड जारी किया जायेगा। इस कार्ड को इन व्यक्तियों द्वारा अपने पास रखना अनिवार्य होगा। पुलिस द्वारा चैक करने पर यदि किसी व्यक्ति द्वारा यह कार्ड उपलब्ध नही कराया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार उचित कानून कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस ने नैनीताल की समस्त जनता से अनुरोध किया है कि उनके यहां काम करने वाले मजदूर एवं किरायेदार तथा गलियों में फेरी लगाने वाले व्यक्तियों का पहले पुलिस सत्यापन आई कार्ड को भली भांती चैक करें यदि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस सत्यापन आई कार्ड नही दिखाया जाता है तो इसकी सूचना अविलम्ब पुलिस को दें।
पुलिस विभाग ने जनपद नैनीताल के समस्त मकान मालिकों से यह भी अनुरोध किया है कि उनके यहां किराये पर निवास कर रहे व्यक्तियों के यदि कोई भी रिश्तेदार एवं दोस्त उनके यहां आते हैं तो उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाय यदि उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होती है तो अपने नजदीकी थाना/चौकी पुलिस को सूचित करें यदि कोई रिश्तेदार या दोस्त लम्बे समय तक उनके यहां निवास कर रहा है तो उसका भी पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है।
एसएसपी श्री खंडूड़ी ने ताकीद की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनावश्यक कारणों से घर में प्रवेश करने से पहले उसका पुलिस सत्यापन आई कार्ड देखें तथा इसकी सूचना अपने पड़ोसी व पुलिस को तत्काल दें।
प्रायः देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा मजदूर, फेरी एवं फड़-ठेली लगाने वालों व्यक्तियों के साथ पुलिस सत्यापन न होने के कारण अभद्रता की जाती है। इस प्रकार की हरकतों पर अंकुश लगाने लिए पुलिस सत्यापन कार्ड जारी किया जा रहा है जिससे आम जनता इस पुलिस सत्यापन कार्ड देखकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके तथा इस तरह की कोई घटना घटित न हो।
श्री खंडूड़ी ने आह्वान किया है कि यदि किसी व्यक्ति का पुलिस सत्यापन नही हुआ है तो वह तत्काल सम्बन्धिन थाना एवं चौकी से सम्पर्क कर अपना पुलिस सत्यापन कार्ड बनवा सकता है।