कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के रामनगर में कोसी नदी का पानी बढ़ने के बाद नदी पार गांव के लोग जान हथेली में लेकर अपने घर पहुँच रहे हैं । रामनगर से आए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, किस तरह ये ग्रामीण बाजार से सामान लेकर मौत को हाथ में लेकर नदी पार कर अपने ठिकाने तक पहुँच रहे हैं।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले के पहाड़ों और रामनगर में दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के बाद नदियों का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में चुकम गांव के लोग राशन और दूसरे जरूरी सामान लेने के लिए नदी पार कर रामनगर बाजार आते हैं । माना जा रहा है कि ये शख्श भी अपने घर के लिए कुछ जरूरी सामान लेने ही बाजार आया था । वीडियो में बहुत तेज बहाव में हाथ में समान ऊपर किये नदी पार करते इस शख्श की मजबूरी दिख रही है । ये शख्श करीब 50 मीटर तिरछे नदी को पार करता है । नदी के पार लोग उसके इस प्राणघातक कोशिश को भी दांतों तले उंगुलियां चबाते हुए देख रहे हैं । मजबूरी ये है कि गांव का इकलौता रास्ता नदी से होकर ही गुजरता है ।
इस घटना की सूचना जब रामनगर के एस.डी.एम. को दी गई तो उन्होंने इस गांव के आसपास जल पुलिस, रामनगर पुलिस और राजस्व के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वो बारिश के मौसम में नदी के तेज बहाव में प्रवेश ना करें। उन्होंने बताया कि जो लोग गांव के बाहर फंसे हैं उन लोगों की मदद के लिए प्रशासन भी लगा हुआ है, और गांव के अंदर भी फोन के द्वारा संपर्क कर जानकारी दी जा रही है। गांव में सब लोग सुरक्षित हैं या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है, प्रशासन फिलहाल इस गांव के आसपास नजर बनाए हुए है ।